November 21, 2024

(द पंजाब रिपोर्ट : सुनीता) :- चुनाव जीतने के चंद दिनों बाद ही आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर से सरकारी विभागों पर छापामारी व मुलाजिमों को बुला कर लगाई जाने वाली फटकार से आहत होकर आज जालंधर नगर निगम के मुलाजिमों की ओर से इस संबंध में रोष जाहिर किया गया। जिसके चलते निगम मुलाजिमों ने निगम कमिश्नर से मिलकर आपत्ति जाहिर की। रोष जाहिर करते हैं मनदीप सिंह ,बंटू व अन्य ने कहा कि वह नई सरकार के साथ हैं। नई सरकार के बदलाव में भी उनका साथ देंगे लेकिन बदलाव के नाम पर तंग परेशान किया जाना बताई बर्दाश्त नहीं होगा। वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई की ओर से कल कुछ मूलाजमो के साथ किया गया अभद्र व्यवहार निंदनीय है। इस संबंध में उन्होंने निगम कमिश्नर को बता दिया है यदि भविष्य में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तो वह भी चुप नहीं बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि किसी विधायक को दिक्कत है तो वह उनके अधिकारियों से बात करें बिना कारण बुलाकर फटकार लगाना गलत है वहीं विधायकों की ओर से हॉस्पिटलो , स्कूलों , थानों में जाकर छापामारी करना भी निंदनीय है। मुलाजीन महकमा नहीं चाहता कि जनता को किसी दिक्कत का सामना करना पड़े।

जहां यह गौर हो कि 10 मार्च के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब भर के विधायक हॉस्पिटलों थानों सरकारी स्कूलों में छापामारी कर सिस्टम सुधारने की बात कह रहे हैं। जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा की ओर से दी बीते दो दिनों में थाना नंबर 4, सरकारी स्कूल में जाकर छापामारी की गई थी। विधायक श्री अनुराग की ओर से भी थाने में बैठकर प्रेस वार्ता की गई थी। वही निगम मुलाजिमों की ओर से बताया गया कि शीतल अंगुराल के भाई की ओर से उन्हें बुलाकर बुरा भला कहा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *