November 21, 2024

12 अगस्त फिरोज़पुर(द पंजाब रिपोर्ट, कृष्ण जैन) :- आज शांति विद्या मंदिर में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इंटर हाउस देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता करवाई गई।जिसमें स्कूल के चारों सदनों के छात्र ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी, सम्माननीय जज के रूप में मिस्टर गुरपाल सिंह एवं स्पेशल जज के रूप में मिसेज निधि वर्मा गिल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। चारों ही हाउसेस के छात्रों में बहुत ही जोश एवं देश भक्ति के भाव में बह कर गया। जिसे सुनकर बाकी छात्रों में भी देश के प्रति प्रेम एवं समर्पण की भावना जाग गई और उन्होंने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए।

प्रतियोगिता का परिणाम स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने घोषित किया। जिसमें भगत सिंह हाउस ने प्रथम स्थान, सुखदेव हाउस ने दूसरा स्थान, राजगुरु हाउस ने तीसरा स्थान और बी.के दत्त हाउस ने चौथा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल मैडम एवं सम्माननीय जज ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करने से पहले सभी को आजादी के 75 में अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी हाउसेस के छात्रों की भरपूर प्रशंसा की। साथ ही स्कूल के म्यूजिक टीचर मिसेस डिंपल की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके एवं बच्चों द्वारा की गई मेहनत का परिणाम है कि जो बच्चे इतना अच्छा गा रहे हैं।

उन्होंने छात्रों को देश के अमर शहीदों की बारे में भी बताया। जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र करवाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि हमें उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है और अपने देश के लिए ,उसकी भलाई एवं उन्नति के लिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए। तत्श्चात उन्होंने छात्रों को प्रशंसनीय पत्र एवं ट्रॉफी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *