जब तक नही बन्द होगा हॉस्पिटल धरने जारी रहेंगे :- बक्शी
(द पंजाब रिपोर्ट जालंधर) :- जेपी नगर स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल का विवाद आने वाले समय मे उग्र रूप धारण कर सकता है। जिसका कारण निगम प्रशासन की ओर से अग्रवाल हॉस्पिटल के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन ना लेना है। आम आदमी पार्टी के युवा नेता अभिषेक बख्शी ने मीडिया को जारी एक प्रेस व्यक्ति में कहा कि निगम प्रशासन ने 15 दिन की दी गई डेडलाइन होली उत्सव के दिन खत्म हो रही है। उसके बाद शनिवार रविवार 2 दिन की छुट्टी आ रही है, लेकिन निगम प्रशासन ने अभी तक अग्रवाल हॉस्पिटल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।
जिसके चलते पीड़ित परिवार व आप नेताओं में रोष है उन्होंने कहा कि सोमवार को वह अग्रवाल हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे ,जोकि तब तक जारी रहेगा जब तक अग्रवाल हॉस्पिटल बंद नहीं किया जाता व निगम कमिश्नर करुणेश शर्मा का तबादला नहीं कर दिया जाता उन्होंने कहा कि इसी के साथ-साथ एमटीपी मेहरबान सिंह पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। बख्शी ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि शहर में जितने भी रिहायशी इलाकों में हॉस्पिटल चल रहे हैं वह सब निगम की मिलीभगत से चल रहे हैं।