November 21, 2024

24 अगस्त फिरोज़पुर(द पंजाब रिपोर्ट, कृष्ण जैन) :- आज स्कूल की मैनेजिंग कमेटी द्वारा शांति विद्या मंदिर में फर्स्ट एड सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन अमनदीप हॉस्पिटल,अमृतसर के एसोसिएशन से किया गया। इसमें सरदार गुरबीर सिंह (सीनियर मेडिकल ऑफिसर, अमनदीप हॉस्पिटल), मिस्टर सौरव लूथरा (मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव) एवं सरदार गुरप्रीत सिंह ने स्कूल के छात्रों को फर्स्ट एड के विषय में जानकारी दी।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती रजनी मडाहर जी एवं सरदार गुरसाब सिंह सर भी उपस्थित थे।डाॅक्टर गुरबीर सिंह ने छात्रों को फर्स्ट एड के विषय में बताते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को चोट लगने पर किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है उसे फर्स्ट एड कहते हैं।इसका उद्देश्य कम साधनों में चोट ग्रस्त आदमी का सम्यक इलाज करना है।ताकि किसी के जीवन को बचाया जा सके।उपचार के अभाव में मृत्यु भी हो सकती है।फर्स्ट एड में जीवन का संरक्षण, आपातकालीन स्थिति से बचाना,मेडिकल सहायता को बुलाना आदि शामिल है।फिर उन्होंने कृत्रिम सांस किस प्रकार दिया जाता है, उसके बारे में जानकारी दी और फर्स्ट एड बॉक्स के बारे में बताया कि उसमें क्या-क्या समान होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अपने स्वास्थ्य को किस प्रकार से ठीक रखना है।

इसके बारे में भी बताया।स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी एवं गुरसाब सर ने आई हुई डॉक्टर्स की टीम का अति महत्वपूर्ण जानकारी देने पर आभार व्यक्त किया एवं समृति चिह्न भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *