November 21, 2024

देश की प्रगति और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही सहकार भारती : नरेंद्र ठाकुर

द पंजाब रिपोर्ट चंडीगढ़ :-  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अग्रणी संगठन सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी की भोटा रेस्ट हाउस में हुई बैठक में सामाजिक समरसता से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया है। हमीरपुर जिला संगठन प्रमुख नरेंद्र ठाकुर व जिला अध्यक्ष देश राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सहकार भारती के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित प्रमुख जिले की टोली के साथ आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर भावी योजनाएं क्रियांवित की गईं। संगठन प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर व जिला अध्यक्ष देश राज शर्मा ने संगठन से जुड़े सभी सदस्यों और युवाओं का आह्वान किया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अपनी-अपनी पंचायत स्तर पर सहकारी सभाएं आयोजित कर ईमानदारी से कार्य करें। रोजगार के लिए युवाओं को अपने जिले से पलायन न करना पड़े, इसके लिए उन्हें उनके जिले में ही सहकार भारती के सहयोग से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सभी सहकार महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। महिलाओं और संगठन के बीच सामंजस्य स्थापित किया जाए ताकि वह अपने द्वारा बनाए गए उत्पादन को सही जगह उचित समय पर बेच सकें और उस उत्पादन की गुणवत्ता व पैकिंग भी अच्छे क्रम की हो, इस पर भी योजना बनाई गई। सहकार भारती (आरएसएस) नरेंद्र ठाकुर व देशराज शर्मा ने कहा कि आगामी सहकार भारती खंड स्तर पर कार्य करें। बैठक में नई खंड समितियों के गठन पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक में जिला महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नन्द लाल ठाकुर, राजेश शर्मा, सोनी देवी, प्रवीण कुमार, अशोल कुमार शोकि, हरदेव सिंह, चमन ठाकुर, धीरज कुमार, राज कुमारी, हरदेव सिंह, अभिषेक पाल, शिव कुमार, केशर सिंह,विकास गर्ग व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता इस जिले की कोर ग्रुप की बैठक में उपस्थित थे। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सहकार भारती देश की प्रगति और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। इसी क्रम में इस बैठक का आयोजन किया गया था ताकि संगठन के अगले मिशन की रुपरेखा तैयार की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *