द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- देश की लब्धप्रतिष्ठ साहित्यिक संस्था पंजाब कला साहित्य अकादमी (रजि.) की ओर से प्रेस क्लब में प्रख्यात हिन्दी लेखिका वीणा विज की ताज़ा रचना ‘छुट-पुट अफ़साने’ का विमोचन किया गया। विमोचन की रस्म अदायगी के बाद, मुख्य अतिथि रजिन्द्र बेरी ने कहा कि अपने जीवन और सामाजिक मुआशिरे की छोटी-छोटी घटनाओं को बड़े रोचक ढंग से पेश किया है डा. वीना विज ने। उन्होंने स्मरण कराया कि जालन्धर शहर कलाकारों एवं साहित्यकारों की धरती है, और इसकी महत्ता को पंकस अकादमी और वीणा विज जी की इस किताब ने चार चांद लगाए हैं। उन्होंने कहा ‘कि श्रीमती वीणा विज की रचना-धर्मिता ने हिन्दी साहित्य की थाती को समृद्ध किया है।
पंकस अकादमी के अध्यक्ष सिमर सदोष के अनुसार समारोह के प्रारम्भ में दिवंगत हुए प्रख्यात साहित्यकार दीपक जालन्धरी को दो मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दूरदर्शन जालन्धर की सहायक निदेशक सुषमा गुप्ता, अदाकार एवं कलाकार हरदीप सिंह, प्रो. तेजिन्दर कौर, डा. अजय शर्मा, प्रो. मोहन सपरा, रविन्द्र विज छायाकार, डा. तरसेम गुजराल, प्रो. सरला भारद्वाज, प्रिंसिपल कैलाश नाथ भारद्वाज, डा. कमलेश आहूजा, डा. कीर्ति केसर, जीवन आहूजा, बलविन्द्र अत्री, डा. नीलम जुल्का, प्रिंसिपल जे.सी. जोशी, प्रिंसिपल डा. जसदीप मोहन, डा. विनोद शर्मा, विपन कक्कड़, सुदेश कक्कड़, वीणा भंडारी, श्रीमती शारदा गुप्ता, प्रो. प्रवीण गगनेजा, प्रो. सतिन्दर कौर, प्रो. आशा वर्मा, आर्यमन फाकिर, स्वाति वर्मा, अमित वर्मा, पंकस अकादमी की निदेशक प्रो. सीमा जैन और अकादमी के महासचिव सुक्रांत सफरी भी मौजूद रहे।