November 22, 2024

फाउंडेशन की ओर से स्थानीय पिंगल बाड़ा मकदूमपुरा और कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंद लोगों को गर्म शाल और खाने के पदार्थ भेंट किए गए

जरूरतमंद लोगों की सहायता करना ही कालिया फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य फाउंडर मैनेजिंगडायरेक्टर : मोनिका कालिया

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- समाज सेवी संस्था कालिया फाउंडेशन की ओर से स्थानीय पिंगल बाड़ा मकदूमपुरा और कुष्ठ आश्रम में स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को गर्म शाल और खाने के पदार्थ भेंट किए गए, इससे पहले स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी कालिया जी को श्रद्धांजलि दी गई और उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए कालिया फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद परिवारों की सहायता कार्य को आगे बढ़ाया गया उल्लेखनीय है कि कालिया फाउंडेशन स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया और स्वर्गीय लबल कालिया की याद में बनाई गई है।

जिसका मकसद जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है कोरोना काल के दौरान कालिया फाउंडेशन की ओर से हज़ारों की गिनती में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, चपले, टावल और खाने की चीजों के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों को राशन की दिया गया, कालिया फाउंडेशन की फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर मोनिका कालिया का कहना है फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद परिवारों की सहायता का कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा इस मौके पर पिंगला घर मकदूमपुरा के जरूरतमंद लोगों को गर्म शाल और खाने पीने का सामान वितरित किया गया इसी के साथ कुष्ठ आश्रम में भी गरम शॉल और खाने की चीजें दी गई इस मौके पर श्रीमती सुमन कालिया, प्रशांत कालिया, राकेश महाजन, लीना महाजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *