द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कालिया फाउंडेशन की ओर से स्थानीय सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती गुजा में स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी कालिया की 10 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया जी को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से 190 बच्चों को स्टेशनरी व खाने-पीने की चीजें दी गई, कालिया फाउंडेशन की फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर मोनिका कालिया ने कहा कि उनकी माता जी स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया जी हमेशा जरूरतमंद बच्चों की सहायता करती थी और शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत नाम कमाया और भविष्य में भी इस प्रकार जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए फाउंडेशन के द्वारा कार्य जारी रहेंगे,इस मौके पर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट सुमन कालिया ने कहा की मैडम कालिया ने हजारों बच्चों को शिक्षा दी और उनके पढ़ाए हुए छात्र-छात्राएं देश विदेश में ऊंचे पदों पर आसीन हैं कविता विज ने भी फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे।
कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया जी के द्वारा किए गए कार्य बहुत ही सराहनीय है राकेश महाजन ने बताया की कालिया फाउंडेशन की फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मोनिका कालिया विदेश में रहकर भी अपने देश के लोगों से प्यार करती है और उनका यही प्रयास रहता है कि जरूरतमंद परिवारों की सहायता की जा सके और इसके साथ साथ ही मैडम मोनिका कालिया जी के द्वारा भी बेजुबान (डॉग्स)की सहायता का कार्य भी हमेशा जारी रहता है इस अवसर पर श्रीमती सुमन कालिया, प्रशांत कालिया, राजीव,राकेश महाजन, लीना महाजन, पलविंदर कौर, स्कूल की हेड टीचर गुरविंदर कौर,(स्टेट अवॉर्डी) पलविंदर कौर, रजनी, विम्मी, द्रोपदी, नवनीत, दयावंती, सहित स्कूल के स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे,