द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- आज लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर ने शहीद सरदार भगत सिंह जी के 115 वे जन्मदिन के मौके पर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सहयोग से रक्त दान का कैंप कॉलेज के प्रांगण मे लगाया | इस मौके पर डॉक्टर रोहित गर्ग ने बताया इस समय डेंगू, मलेरिया जैसे बुखार फिरोजपुर मे फैल रहा हैँ और खून की कमी रहती है। इस तकलीफ का ध्यान देते हुए कैंप लगया गया है। यह सारा खून सरकारी हॉस्पिटल मे जायेगा। उन्हों यह भी बताया हर इंसान को छ महीने मे खून देना चाहिए। यह शारीर के बड़ा अच्छा होता है। इस कैंप मे कॉलेज के स्टाफ और छात्रों ने खून दिया। इस मौके पर कॉलेज के मुख्य अध्यापिका शफ़क़त अली खान और अध्यापक डॉक्टर बलकार सिंह, सुधीर कुमार, रमन मोंगा, जस्वीन्दर कौर, दीपक गुप्ता, संदीप सिंह, कारण आनंद, राजवीर सिंह, जतिन पार्षर और क्लब के मेंबर लायन गगनदीप जोसान और लायन लव मजूद थे। यह कैंप लायन दीपक गुप्ता की देख रेख मे लगया गया है।