मां बगलामुखी धाम में नवरात्रों के उपलक्ष्य पर मां नवदुर्गा एवं मां बगलामुखी जी के विशेष हवन यज्ञ का आयोजन
मां बगलामुखी धाम में विजय दशमी के दिन विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में महामाई के पावन शारदीय नवरात्रों में मां नवदुर्गा एवं मां बगलामुखी जी के निमित्त निरंतर हवन यज्ञ किया गया। आज मंगलवार को मां नवदुर्गा के नवम स्वरुप मां सिद्धिदात्री देवी जी के निमित्त हवन यज्ञ किया गया ।
हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति के शुभ अवसर पर मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने कहा नवरात्रि का समापन नवमी तिथि से होता है। इस साल शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 4 अक्टूबर, मंगलवार को है। नवरात्रि के नवम दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उन्हें यश, बल और धन भी प्रदान करती हैं।
शास्त्रों में मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। मां सिद्धिदात्री महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान हैं। मां के चार हाथ हैं। मां ने हाथों में शंख, गदा, कमल का फूल और च्रक धारण किया है। मां सिद्धिदात्री को माता सरस्वती का रूप भी मानते हैं। नवमी तिथि पर कन्या पूजन भी किया जाता है।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, सोनू छाबड़ा, बावा खन्ना, रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार,मोहित बहल,अशोक शर्मा, विक्र ांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी,संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, रोहित भाटिया, राकी, ओंकार सिंह,राकी, पंकज,करन वर्मा, मुकेश चौधरी,राजेश महाजन, मानव शर्मा, संजीव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, लक्की, सुनील जग्गी,प्रिंस, सुनील वर्मा,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।