November 21, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- श्री राम न्यूरो सेंटर मे विश्व स्ट्रोक दिवस के उपलक्ष्य में आज मुफ्त चैक अप कैंप लगाया गया, जिसमें 150 लोगों ने अपना चैक अप करवाया। कैंप का आयोजन श्री राम न्यूरो सेंटर, लिंक रोड, लाजपत नगर में आज 9 से दोपहर 3 बजे तक किया गया, जिसमे मरीजों का मुफ्त बी. एम. डी, बी पी व शुगर के टेस्ट किये गए। कैंप का आयोजन न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ दीपाशु सचदेवा द्वारा किया गया। डॉ दीपाशु ने बताया की आज कल युवाओं में स्ट्रोक की दिक्कत बहुत बढ़ती जा रही है जिस का मुख्य कारण लोगों का गलत खान पान और नशे की बढ़ती आदत है। अगर स्ट्रोक के मरीज को शुरू मे सही प्राथमिक सहायता मिल जाए तो काफी हो तक शरीर में होने वाली दिक्कतों से बचा जा सकता है।


मेडिकल कैप में दिमाग, रीढ़ की हड्डी, हड्डियों, जोड़ो के रोगों की मुफ्त जाँच अस्पताल के माहिर डॉ दीपाशु सचदेवा (न्यूरो एवं स्पाइन के माहिर), डॉ अमनदीप कौर (क्रिटिकल केयर मेडिसिन और इंटरवेंटविस्ट), डॉ मेजर प्रमोद महेन्दर (हड्डियों और जोड़ों के माहिर) और डॉ मनदीप सिंह (फिजियोथैरेपिस्ट) द्वारा की गयी। इसके अलावा मुफ्त शुगर, बी.पी. और बी एम डी की मुफ्त जाँच भी की गई। इस कैंप में लोगों को एक्स-रे और ब्लड टेस्ट के अलावा दवाईआं भी रियायती दरों में मुहैया करवाई गयी। इस कैंप में अश्वनि सचदेवा, जसप्रीत सिंह, योगेश शर्मा, तजिंदर सिंह, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *