फिरोज़पुर, द पंजाब रिपोर्ट कृष्ण जैन :- निर्वान इंडने गैस ने इंडियन आयल कंपनी की हिदयत अनुसार आज गहरक दिवस मनाया और सेफ्टी क्लिनिक लगाया। डॉक्टर रोहित गर्ग ने बताया गैस एजेंसी मे गहरक को बुला कर उनको सेफ्टी क्लिनिक के माध्यम से रसोई घर मे सिलिंडर इस्तिमाल करते हुआ बचाव के तरीके बताये।
इसमें बताया गया की 5 साल बाद होस पाइप बदलनी चाहिए और कंपनी द्वारा परमाणित होस पाइप और रेगुलेटर और लाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। गैस सिलिंडर जब इस्तमाल मे ना हो तो बंद कर देना चाहिए।
सबको बताया गया की बर्तन को कॉटन के कपडे से उड़ाए ना की अपनी साड़ी और सूट का पल्ला इस्तिमाल करें।अंत मे बताया गया हमें समय समय पर चुला साफ करना चाहिए। इस के बाद का सबका अभिनदन किया गया।