November 21, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- जालंधर में एन्टी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन पंजाब की ओर से एक अहम मीटिंग की गई। जिसमें बंदी सिखों की रिहाई व गणतंत्र दिवस मनाने पर विचार विमर्श किया गया। प्रधान सुरिंदर सिंह कैरों की देखरेख में हुई मीटिंग के दौरान सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान सुरेंद्र सिंह कैरों ने कहा कि कई दोषों में नामजद गुरमीत राम रहीम को तो पैरोल दी जा रही है, लेकिन लगभग 30 साल से बंदी सिखों की रिहाई जानबूझकर नहीं की जा रही। जो कि निंदनीय है। उन्होंने केंद्र सरकार व पंजाब सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि मानवता कानून के तहत बंदी सिक्कों की भी रिहाई की जाए।

इस दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। मीटिंग के दौरान उपस्थित अन्य सदस्यों में अनिल ओबरॉय, दलजीत सिंह, महेंद्र पाल, हरजिंदर सिंह, किशनलाल, अमनदीप सिंह, राहुल, हिमांशु लवली व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *