द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- स्वर्ण पार्क की वेलफेयर सोसाइटी की ओर से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक मीटिंग की गई। जिसमें सोसायटी सदस्यों की ओर से बताया गया कि स्वर्ण पार्क की सड़के छह महीनों से टूटी हुई हैं, ना तो सीवरेज की समस्या को ठीक करने के लिए निगम की टीम आ रही है और ना ही कूड़ा लिफ्टिंग के लिए उनकी गाड़ी आ रही है। जिसके चलते सोसाइटी की सदस्यों ने रोष जाहिर किया जो कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का हल ना हुआ तो इस संबंध में रोष प्रदर्शन जैसा कदम भी उठा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने निगम प्रशासन व इलाका विधायक से डिमांड की कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द हल किया जाए।
इस अवसर पर प्रधान मनजीत सिंह, चेयरमैन जसपाल सिंह, उप प्रधान मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कलौनी की समस्या संबंधी नगर निगम को कॉल करके कई बार शिकायत की गई मगर उनकी समस्या बरकरार है यही नहीं इलाके की स्ट्रीट लाइटें भी खराब हो चुकी हैं कॉलोनी के लोगों ने मांग की है उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए ल इस मौके रमेश मिश्रा, पिंटू सिंह, चंद्र,जय स्वर सिंह, मोहन सिंह भाटिया मौजूद रहे हैं।