October 19, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- जालंधर शहर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति के आकस्मिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा शोक जताने के लिये उनके निवास स्थान पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुनील ज्योति के निधन से जालंधर भाजपा को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने जहाँ परिवार के साथ दुख सांझा किया वही कहा कि इस मुश्किल वक़्त में हम सभी उनके साथ खड़े है।उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से पार्टी के लिये कार्यरत सुनील ज्योति एक निष्ठावान कार्यकर्ता थे।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रगट किया है।

उन्होंने कहा कि उनका पार्टी के प्रति समर्पण भाव और योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेश बाघा ने परिवार के साथ दुःख सांझा किया।उन्होंने कहा कि उनकी आकस्मिक मृत्यु से जालंधर भाजपा को असहनीय क्षति हुई है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा और राकेश राठौर ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रगट करते हुए कहा कि भाजपा में सदैव उनके योगदान को याद रखा जायेगा।उन्होंने कहा कि उनका पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य जनसंघ के समय से शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में पार्टी के बढ़े हुए जनादर में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता महिंदर भगत,प्रदेश सचिव अनिल सच्चर,पूर्व सीपीएस के ड़ी भंडारी, जिला महामंत्री राजेश कपूर, अशोक सरीन और सरदार अमरजीत सिंह गोल्डी,ज़िला उपाध्यक्ष दविंदर कालिया,वरुण कम्बोज, दविंदर भारद्वाज,गुरिंदर सिंह लांबा,भूपिंदर कुमार, दर्शन भगत,अश्वनी भंडारी,मुनीश विज,ज़िला सचिव अजय चोपड़ा,शाम शर्मा,अशवनी अटवाल,अमित भाटिया,बालकृष्ण बाली,ज़िला कैशियर श्री हितेश स्याल,जिला ऑफिस इंचार्ज गोपाल कृष्ण सोनी, जिला ऑफिस महामंत्री योगेश मल्होत्रा,ज़िला प्रवक्ता ब्रजेश शर्मा और विपन शर्मा,ज़िला सोशल मीडिया इंचार्ज श्री दिनेश मल्होत्रा,अजय जोशी,राजीव ढींगरा,विवेक खन्ना,दिनेश खन्ना,डॉ पवन वशिष्ठ,भगवंत प्रभाकर,राजेश कुमार,कुलवंत शर्मा,गुरप्रीत सिंह विक्की,इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *