November 22, 2024

लोगों की समस्यओं का हल करवाना मेरा मौलिक कर्तव्य :- विधायक रमन अरोड़ा

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- वार्ड नम्बर 56 में पड़ते अजीत नगर के दुर्गा मंदिर रोड़ एवँ अमरीक नगर के लोगों को बिजली के बड़े ट्रांसफार्मर के नीचे लटक रही नंगी तारों से बहुत बड़ी समस्या आ रही थी, जिसकों लेकर विधायक रमन अरोड़ा ने 48 घण्टे में बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलवा कर समस्या का हल्ल करवाया। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि सेंट्रल हल्के के विकास में कोई भी कभी आने नहीं दी जाएंगी। सभी कामों को पहल के आधार पर सही किया जाएगा। और कहा कि लोगों की समस्याओं का हल करवाना मेरा मौलिक कर्तव्य है।

इस दौरान वॉर्ड नम्बर 56 के आप नेता तरुनपाल सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से लोगों को समस्या आ रही थी, इस समस्या को लेकर विधायक रमन अरोड़ा को दो दिन पहले अवगत करवाया, विधायक द्वारा ना कोई देरी किए इस काम को जल्द हल किया गया, साथ ही इलाक़ा निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा एवं वार्ड 56 के तरुनपाल का आभार जताया।

इस मौके पर वार्ड प्रभारी तरुणपाल सिंह रिंपी वार्ड नंबर 56, पलविंदर बंटी, हरपाल मिंटू, हरीश कुमार, सोनी दुग्गल,लक्की, बिट्टू दुग्गल, अंकित, अजयपाल, साहिल, हैरी, मंजीत सिंह, लव, मनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, राजू दौलतपुरी, यादवीर लाहोरिया, रंजीत सिंह, कुलविंदर जोगु, तजिंदर सिंह, पलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अनिल चड्ढा, कुलविंदर सिंह, अंकित, रमनदीप सिंह, विक्की, रमन, सिमरनजीत सिंह, सतनाम सिंह, संजय गिल, मेहर चंद इत्यादि इलाक़ा निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *