October 20, 2024

द पंजाब रिपोर्ट फिरोज़पुर, कृष्ण जैन :- निर्वान इंडने गैस ने इंडियन आयल कंपनी की हिदयत अनुसार आज सुरक्षा से संवृद्धि सेफ्टी क्लिनिक कैंप शांति विद्या मंदिर स्कूल मे लगाया। इस मौके पर श्री राहुल डोगरा, सेल्स अफसर, मोगा मुख्य अथिति के रूप मे आये और स्कूल के बच्चों को गैस प्रति सुरक्षा हिदयात और एल पी जी के बारे मे जानकारी दी।

उन्हों ने रसोई घर मे सिलिंडर इस्तिमाल करते हुआ बचाव के तरीके बताये। इसमें बताया गया की 5 साल बाद होस पाइप बदलनी चाहिए और कंपनी द्वारा परमाणित होस पाइप और रेगुलेटर और लाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए।

गैस सिलिंडर जब इस्तमाल मे ना हो तो बंद कर देना चाहिए | सबको बताया गया की बर्तन को कॉटन के कपडे से उड़ाए ना की अपनी साड़ी और सूट का पल्ला इस्तिमाल करें। अंत मे बताया गया हमें समय समय पर चुला साफ करना चाहिए। इस के बाद स्कूल की मंजमेंट कुलभूषण गर्ग, श्री मोहित गर्ग, श्रीमती रजनी मडहार ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया और निर्वान इंडने गैस एजेंसी ने स्कूल की मुख्य अध्यापिका को सम्मानित किया और उनका धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *