द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से श्री गौर पूर्णिमा और होली महोत्सव का पर्व बहुत ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मंदिर प्रांगण में मनाया गया । मंदिर के चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता महासचिव राजेश शर्मा, अजय अग्रवाल, और मिंटू कश्यप ने प्रातः 10:00 श्री चैतन्य भागवत का पाठ आरंभ हुआ।
सायं काल की सभा शाम 5:00 बजे संकीर्तन के साथ आरंभ हुई।
गौर हरि जय गौर हरि कीर्तन करते हुए सभी आनंद में झूम रहे थे। सांय 6:50 पर चैतन्य चरण दास, इंदुपति दास, शुकदेव दास, और केशव प्रभु ने पंचगव्य से श्री चैतन्य महाप्रभु जी का प्रकटकालीय अभिषेक किया। अभिषेक के समय आयो कलिपावन हरि गौर सुनाओ नाम हरि हरि बोल और हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन करते हुए नृत्य कर रहे थे। तुलसी परिक्रमा के बाद आज बृज में होरी रे रसिया कीर्तन के साथ फूलों की होली खेली गई।
इस अवसर पर आस्ट्रेलिया से विशेष तौर से पधारे श्री व श्रीमती जौन,प्रधान अमित चड्ढा, महेश चड्ढा, ज्योति शूर, पवन गोयल, डॉ वरुण वासिल, नरेंद्र गुप्ता, राज जिंदल, केवल कृष्ण, टी एल गुप्ता, कपिल शर्मा, अजीत तलवाड, राजीव ढींगरा, गगन अरोड़ा, हेमंत थापर, सनी दुआ, विकास ठुकराल, ओम भंडारी, अश्वनी मिंटा, अश्विनी अग्रवाल, डॉ मनीष अग्रवाल, नवल ठुकराल, सत्यव्रत गुप्ता, नीरज कोहली, राकेश जैरथ, राजन गुप्ता, जगन्नाथ शर्मा , अमरीश, कृष्ण गोपाल, गौर, सुरेश कुमार, गोपाल अग्रवाल, अकाश मल्होत्रा, देवेंद्र शर्मा, राजीव सग्गड़, राजन गुप्ता, दिनेश शर्मा, गुरवरिंदर, प्रेम चोपड़ा, मुनीश वर्मा, संजीव खन्ना, राजिंदर लूथरा, ललित अरोड़ा, दविंदर भाखडी, नरिंदर कालिया, हरि कृष्ण और अन्य शामिल हुए।