बेटी को मत समझो भार, जीवन का है यह आधार :- आशीष सहगल
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर जगह जगह कंजक पूजन किया गया। पंजाब मे लगातार लडको के मुकाबले गिर रहे लडकियों की अनुपात के कारण चाहे प्रशासन सचेत नहीं हो लेकिन समाज के कुछ लोग चिंतित हैं व बेटियां बचाने, बेटियां पढ़ाने का संदेश देते है। कंजक पूजन के दौरान भाजपा मंडल प्रधान आशीष सहगल ने संदेश देते हुए कहा कि बेटी को मत समझो भार जीवन का है ये आधार। बडा ही सौभाग्य शाली घर होता है जिसमें बेटी जन्म लेती है।
आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटो के बराबर है व बेटियो को शिक्षित करना हर परिवार का पहला फर्ज है क्योंकि जब एक बेटा शिक्षित होता है तो वो अपने तक ही सीमित रहता है पर जब एक बेटी शिक्षित होगी तो एक पूरा परिवार शिक्षित होगा। आशीष ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या आज समाज के लिए अभिशाप बन चुका है, अगर हम कन्याओं को नहीं बचाएंगे तो कंजके कहा से लाएंगे ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जो बेटियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ व सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीमों से बेटियों के भविष्य मे काफी लाभ होगा।