November 21, 2024

द पंजाब रिपोर्ट फिरोज़पुर, कृष्ण जैन :- आज शांति विद्या मंदिर में बैसाखी का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सरदार भूपेंद्र सिंह जी सिद्ध एस.एस.पी, फिरोजपुर मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर स्कूल की मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स एवं स्कूल के प्रिंसिपल मैडम श्रीमती रजनी मडाहर जी भी उपस्थित थे। बैसाखी का यह कार्यक्रम स्कूल की नौवीं कक्षा के छात्रों द्वारा तैयार किया गया था। जिसका समस्त कार्यभार स्कूल की अध्यापिका श्रीमती दीपिका ने संभाला। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी एवं मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम छात्रों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गाया। तत्पश्चात छात्र एवं छात्राओं द्वारा पंजाब का लोक नाच भंगड़ा ,पंजाबी लोकगीत और आजादी से संबंधित नाटिका पेश की गई। जिसे मुख्य अतिथि द्वारा बहुत ही सराहा गया। मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम सभी को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी और छात्रों को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह देते हुए ड्रग्स के बुरे प्रभावों के बारे में बताया।

उन्होंने छात्रों को समझाने के लिए कहा की कई जगह लिखा होता है कि नशा करने वाले कभी बूढ़े नहीं होते। ऐसा इसलिए लिखा होता है क्योंकि उनकी आयु ही इतनी छोटी होती है कि वह अपनी जवानी में ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और अपने माता-पिता एवं अध्यापकों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर  ने मुख्य अतिथि का उनके आगमन के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ने एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के मेंबर एवं प्रिंसिपल मैडम ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *