October 18, 2024

जालंधर 6 अप्रैल(द पंजाब रिपोर्ट) :- पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद एक बार फिर नगर निगम प्रशासन ने सक्रिय होते हुए पॉलिथीन बैग यूज़ करने वालों पर छापामारी की गई। नगर निगम की टीम की ओर से डॉ सुमिता अवरोल, एसआई मोनिका की देखरेख में बांसा वाला बाजार में छह दुकानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान कई दुकानदारों को वार्निंग दी गई व कइयों का चालान काटा गया। मैडम मोनिका ने बताया कि यह सारी कार्रवाई ज्वाइन कमिश्नर ज्योति मैडम के आदेशों पर की गई है। दुकानदारों से भी अपील है कि प्रतिबंध पॉलिथीन बैग का प्रयोग न करें व ना ही लोगों को पॉलिथीन बैग में समान डाल कर दें। इस दौरान हितेश अग्रवाल पवन व अन्य उपस्थित थे।


यहां यह बता दें कि बीते वर्ष भी नगर निगम की टीम की ओर से शहर के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक स्तर पर पॉलिथीन बैग का प्रयोग करने वालों को छापामारी की गई थी। लेकिन उसके बाद चुनावों की घोषणा के बाद छापामारी बंद कर दी गई। एक बार फिर नगर निगम की टीम पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *