द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- शिव मंदिर न्यू प्रेम नगर के गोलोक वासी महंत जयराम दास जी महाराज के कृपा पात्र महंत हरिराम दास जी महाराज उर्फ पण्डित संजय जी के द्वारा 28 अप्रैल दिन शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में मां बगलामुखी जी भैरव बाबा जी और महाकाली माता की, गंगा मैया की,हनुमान जी की मूर्ति स्थापना हो रही है कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए महंत जी ने बताया कि 27 अप्रैल को मंदिर प्रांगण से विशाल शोभायात्रा का भी आयोजन किया जाएगा।
जिसमें मोहल्ले के आसपास के इलाकों की परिक्रमा की जाएगी और 28 अप्रैल को सुबह मां बगलामुखी जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी इससे पूर्व 22 अप्रैल से मंदिर प्रांगण में ब्राह्मणों के द्वारा मंत्र उच्चारण करके मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें जलाधिवास पुष्पाधिवास द्रव्यधिवास फला घीवास आदि पूजा अर्चना की गई और मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ भी किया गया, इस अवसर पर अरुण वर्मा सोनू राजपाल अशीष बाहरी राकेश महाजन जगदीश जी, मीनू प्रिया लीना महाजन पूजा रेनू मुख्य जजमान रहे।