November 21, 2024

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी पुरानी होशियारपुर रोड में मां बगलामुखी जयंति महोत्सव मेला सम्पन्न

मेले में दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज सहित राजनितिक, सामाजिक, धार्मिक वर्ग से जुड़े लोगो ने टेका माथा

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- मां बगलामुखी जयंति महोत्सव मेले के रुप में मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी पुरानी होशियारपुर रोड में बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इससे पहले विधिवत वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ पूजन मां बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज के सानिध्य में हुआ। समारोह की शुरु आत ध्वजारोहन के साथ की गई। झंले लेकर पहुंचे मां भक्तो ने सारा मंदिर परिसर मां बगलामुखी के जैकारो से गूंजायमान किया।

इस अवसर पर दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, विधायक अजीत पाल सिंह कोहली, विधायक गोल्डी कंबोज, विधायक रमन अरोड़ा, विधायक बावा हैनरी, लोक सभा कांग्रेसी प्रत्याशी कर्मजीत कौर चौधरी, लोक सभा आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू, कंटेनर बोर्ड की चेयरमैन राजविंदर कौर, लोकसभा उपचुनाव प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, भाजपा पूर्व विधायक केडी भंडारी, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी, श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज, अकाली नेता चंदन गरेवाल, केएमवी कालेज की प्रिंसीपल डा. अतिमा शर्मा द्ववेदी

समाज सेविका ज्योति चड्ढा, पियूष चड्डा, कृष्णा चड्ढा, पूर्व पार्षद रीटा शर्मा, पूर्व पार्षद हंसराज राणा, पूर्व पार्षद बब्बी चड्डा, विजय खुल्लर, संदीप शुक्ला, बांके लाल पुरी, टीएल चोढा, एमएल चोढा, भाजपा नेता किशन लाल शर्मा, भाजपा नेत्री रानी सरीन, भाजपा नेता रितेश मनू, अश्वनी शर्मा टीटू, मनजीत सिंह टीटू, सुषमा गौतम, हरप्रीत वालिया, अशोक भंडारी ने मुख्यतिथि के रुप में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इससे पहले करवाई गए हवन यज्ञ में भी यजमानो ने शिरकत की। जिनसे मां बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने आहुतिया डलवाई। सभी मां भक्तो ने मां बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज को मां बगलामुखी जंयति के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। मेले की शुरुआत से लेकर मेले के समाप्ति तक गायक संजीव सावरिया, महंत अश्वनी शर्मा, राजू मोर्यो एंड पार्टी ने मां की महिमा का संगीतमय बखान किया। वहीं, मेले में बच्चों के लिए झूलों का इंतजाम किया गया। मां बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने सभी मां भक्तो को सम्मानित करते हुए कहा कि सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए मां बगलामुखी की आराधना ही एकमात्र मार्ग है इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय सुमिरन में लगाना चाहिए। उन्होने कहा कि संसार दुखों का सागर है तथा प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है। उन्होंने कहा कि कोई स्वास्थ्य से दुखी है, कोई परिवार, कोई धन तो कोई संतान को लेकर परेशान है। उन्होने कहा कि जो भी व्यक्ति दूसरों को दु:ख देता है उसका मन परमात्मा में नहीं लगता। उन्होंने कहा कि यदि मन में त्याग और किसी का भला करने की भावना हो तो जीवन सुखमय बना रहता है।

नवजीत भारद्वाज ने कहा कि हमें अपने कर्मो के अनुसार ही सुख व दुख भोगने पड़ते हैं इसलिए सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को संस्कारी बनाना चाहिए जिससे समाज भी संस्कारी हो सके व धर्म की ध्वजा फहराती रहे। इस समारोह के दौरान सुबह से लेकर देर शाम तक विशाल भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर श्री कंठ जज, श्वेता भारद्वाज, मुनीश शर्मा,विवेक सहगल, विक्रम भसीन, किशोर शर्मा, जोगिंदर सिंह,तुषार उप्पल,राकेश प्रभाकर, रोहित भाटिया, अमरेंद्र कुमार शर्मा, पंकज, बलजिंदर सिंह, सिमर सिंह,समीर कपूर, अमरेंद्र सिंह,रोहित बहल यज्ञदत्त, संजीव शर्मा, ,जानू,मुकेश चौधरी, समीर चोपडा, दिशांत शर्मा, राजेश महाजन,बावा खन्ना, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल, अभिलक्षय चुघ ,बावा हलचल, सोनू छाबड़ा, सुनील जग्गी, दीपक,मनी,अशोक शर्मा, प्रिंस, प्रदीप सिंह, पंकज अमित मल्होत्रा, जतिन,ठाकुर बलदेव सिंह, राजू झंडे वाले,राकेश सलवान , गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन वैलफेयर सोसाइटी के सभी सेवादारों सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी 56 प्रकार के लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *