द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- आज भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता सन्नी दुआ ने जालंधर शहर के डीसी साहब से प्रार्थना की है कि जिले में हो रही वार्ड बंदी के साथ-साथ नई वोट कटी हुई वोट बनाने का कार्य जल्दी से पूर्ण किया जाए। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हर वार्ड में एक दिक्कत देखने को मिली है। वह सबसे बड़ी दिक्कत आई है।
वार्ड में रहते हुए निवासियों की वोट काट दी गई यह वोट क्यों काटी गई किसके कहने पर काटी गई यह भी एक बहुत बड़ा प्रश्न है।
सनी दुआ ने यह भी कहा कि चुनाव वाले दिन लोगों ने जब बीएलओ से इस बारे पूछा तो उसने कहा कि मेरे से गलती से यह कार्य हो गया है आने वाले समय में आपकी नई वोट बन जाएगी। सनी दुआ ने जालंधर शहर के डीसी से प्रार्थना की है कि वह हर वार्ड में नए सिरे से वोट बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करें ताकि आने वाले नगर निगम चुनावों में कोई भी व्यक्ति अपनी वोट के अधिकार से वंचित ना रह सके।