द पंजाब रिपोर्ट फिरोज़पुर, कृष्ण जैन :- आज नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर शांति विद्या मंदिर की मैनेजिंग कमेटी ने फिरोजपुर के डॉक्टर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर हर्ष भोला(एम एस सर्जरी), डॉक्टर जगजीत सिंह सेठी(एम बी बी एस, एम डी, मेडिसिन), डॉ अवतार ग्रोवर (रिटायर्ड आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर), डॉ सवनीत कौर(बी ए एम एस, एम बी ए (हैल्थ केयर सर्विसेज), डॉ विराट स्वरूप मडाहर(एम बी बी एस),डॉ नवजोत कौर(एम बी बी एस) और डॉ वंशवर्धन मडाहर(एम डी एस पेडीएट्रिक डेंटिस्ट्री) उपस्थित थे।
सर्वप्रथम डॉक्टर्स की टीम ने मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। स्कूल के छात्रों एवं अध्यापकों ने उनके लिए स्वागत गीत गाये। छात्र कमलजीत ने डॉक्टर्स के महत्त्व को बताते हुए कविता गाई। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने डॉक्टर्स डे के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम सभी को नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस बार डॉक्टर्स डे की थीम “फैमिली डॉक्टर्स ऑन द फ्रंट लाइन” रखा गया है।इस दिन को मनाने का उद्देश्य डॉक्टर के कर्तव्यों, महत्व और योगदान के बारे में लोगों को जागरूक किया और कार्यक्रम के समापन में सभी डॉक्टरों को सम्मान चिन्ह दिए गए।