जालंधर द पंजाब रिपोर्ट :- श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में पुरुषोत्तम मास के अवसर पर एक मास तक चलने वाले श्री हरिनाम संकीर्तन एवं श्रीमद भागवत पाठ के कार्यक्रम आरम्भ हुआ. संकीर्तन की शुरुआत प्रधान अमित चड्ढा, महासचिव राजेश शर्मा, पुजारी एकनोर राभा, गौर और माधव खन्ना ने मंगलाचरण एवं गुरु वन्दना से की. श्री अमित चड्ढा जी ने बताया कि पुरुषोत्तम मास सभी मासों का अधिपति है. माघ, वैशाख और कार्तिक मास मास से भी अधिक पुरुषोत्तम मास का महात्म है।
श्री पुरुषोत्तम मास की महिमा के सम्बंध में अनेक पौराणिक प्रसंग कहे गये हैं। द्रौपदी पिछले जन्म में मेधा ऋषि की कन्या थी । दुर्वासा जी द्वारा कहे गए पुरुषोत्तम महात्मय को सुनकर भी उसने इस मास की अवहेलना की इसीलिए वह उस जन्म में अनेक कष्ट भोग करने के पश्चात भी उसे इस (द्रौपदी) जन्म में पांच पतियों के अधीन होना पड़ा था। श्रीकृष्ण के उपदेश से पाण्डव द्रौपदी के साथ पुरुषोत्तम मास पालन कर वनवास के सारे दुःखों को पार कर गये थे। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया पुरुषोत्तम मास के अवसर पर मंदिर में 16 अगस्त तक प्रतिदिन प्रात: 6 से 7 बजे तक और रात को 7:30 से 9:15 बजे तक मंदिर में कार्यक्रम होगा.
संकीर्तन में केवल कृष्ण, अजीत तलवाड़, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, ओम कुमार, सन्नी दुआ, प्रेम चोपड़ा, संजीव खन्ना, सुरेश कुमार, विजय सग्गड़, राकेश चोपड़ा, हेमंत थापर, राजिंदर लूथरा, नीरज कोहली, राकेश कोछड़, विशाल भल्ला, अंबरीश जगन्नाथ, गोपाल अग्रवाल, गौरव मिगलानी, अरुण सचदेवा, व मंदिर के अन्य सदस्न्य शामिल हुए.