November 21, 2024

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में करवाया सम्पूर्ण फलदाई श्रृंखलाबद्ध मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ
मां बगलामुखी जी को लगाए छप्पन भोग

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- सावन के उपलक्ष्य में मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण फलदाई श्रृंखलाबद्ध मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ एंव मां बगलामुखी जी को छप्पन भोग का आयोजन किया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा आए हुए सभी मां भक्तों से नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप कर पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने मां भक्तो को साथ लेकर मां बगलामुखी जी को विधिवत छप्पन भोग लगाए। छप्पन भोग में दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक श्री शीतल विज,बावा हैनरी ( एम एल ए नार्थ जालंधर)जगरुप सिंह सेखवां ( महासचिव आम आदमी पार्टी पंजाब),विधायक रमन अरोड़ा, आम आदमी पार्टी से कंटेनर बोर्ड की चेयरमैन राजविंदर कौर, रजिंद्र बेरी, मनोरंजन कालिया,चंदन ग्रेवल,दिनेश ढलल , पूर्व मेयर रजिंद्र राजा,अमरजीत सिंह अमरी,बब्बी चड्डा ,टीटू काउंसलर, हंस राज राणा,ज्योति चडडा, पियूष चड्ढा ,जशनीत कपूर,हरिश कपूर , रजनीश कपूर, अर्पित कपूर, डॉ अमित शर्मा,ने विशेष रूप से सिम्मलित होकर मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जिसके बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जो जीवन में नियमों को मानता है, प्रकृति का सम्मान करता है उसे कभी कष्ट नहीं होता। वर्तमान में कोरोना महामारी ने इसको सत्य साबित भी कर दिया है कि धैर्य रखने का सुखद परिणाम मिलता है। उन्होने कहा कि वैसे तो हम बड़े धैर्यवान दिखते हैं, लेकिन छोटी से विपित्त आते ही हम धीरज और धर्म दोनों को तज देते हैं। समय आने पर हर बात सिद्ध होती है। जैसे माली अपने पौधों को धीरज धर कर सींचता है तो ही समय आने पर वो फल देते हैं। ठोकर खाकर गिरने वाले को तो कोई ना कोई सम्भाल लेगा। लेकिन जो कर्मो से गिर जाता है उसे कोई नहीं सम्भाल सकता।


इस अवसर पर श्रीकंठ जज, श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर, अमरेंद्र सिंह, निर्मल शर्मा,मन्नू छाबड़ा ,दिप्ती कौशल,अभिलक्षय चुघ, एडवोकेट राज कुमार,सौरभ अरोडा,जोगिंदर सिंह,अश्विनी शर्मा धूप वाले, दिशांत,समीर कपूर, किशोर शर्मा,संजीव शर्मा, प्रवीन, लवली रल्हन,बावा जोशी, दिशांत शर्मा, रमन शर्मा,अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा,नवदीप, अजीत कुमार,अशोक शर्मा, पंकज,राजेश महाजन, भानू मल्होत्रा, मानव शर्मा, अश्विनी थापर, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, सुमीत सिंह,जसप्रीत सिंह, राकेश, सौरभ मल्होत्रा, हंस राज, अभिषेक भनोट, मंजीत सैनी,श्याम साहनी, प्रदीप ,अनमोल पाठक,ठाकुर बलदेव सिंह, रोहित अरोडा ,लक्की,दीपक भोला,रवि वर्मा,रमन कुमार,मोंटी,जसविंदर सिंह, सुनील जग्गी, प्रिंस, पंकज, अमित शर्मा, ज्योति, सुमित कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *