द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- शिव मंदिर श्री विद्या बगलामुखी धाम न्यू प्रेम नगर मे कष्टनिवारण माँ बगलामुखी हवनयज्ञ मे सर्वजन क़े भले क़े लिए आहुतिया डाली गई जिसमे महंत जयराम दास क़े परम् शिष्य महंत हरिराम दास (पंडित संजय बेधवाल) ने माँ बगलामुखी की उपासना व मंत्रोचारण क़े साथ हवन कुंड मे आहुतिया डलवाई।
मन्दिर परिसर मे पहुंचे सभी श्रद्धालु एक साथ पीले वस्त्र धारण कर माँ बगलामुखी का गुणगान व नाम जाप कार्यक्रम मे आलौकिक छटा बिखेर रहे।
महंत हरिराम दास ने कहा कि सावन मास मे पूजा व भक्तिपाठ का अपना अलग हीं महत्व है व इसका सर्वश्रेष्ठ पुण्य प्राप्त होता है, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को अपने बच्चो को अच्छे संस्कार व धर्म क़े प्रति जागरूकता फैलाने क़े लिए भी प्रेरित किया। पूर्णाहुती क़े पश्चात् लंगर भी वितरण किया गया।
महायज्ञ मे श्री देवी तालाब मन्दिर क़े सेवादार रमन शर्मा, सौरभ शर्मा, व शाम लाल चड्डा ने विशेष रूप से पहुँच कर आहुतियां डाली व धाम द्वारा अथितियों को माँ कि चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया! इस मौके पर महंत हरिराम दास ज़ी महाराज, प्रमुख सेवादार अरुण वर्मा, सुरेश कुमार, आशीष बाहरी, मोहित बहल, राकेश महाजन,अनिल कुमार,सुरिंदर कुमार, जगजीत कुमार, हनुमत शरण, सुरेश भल्ला व हेमंत भल्ला, मौजूद थे।