November 21, 2024

द पंजाब रिपोर्ट फिरोजपुर, कृष्ण जैन :– भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी के अंतर्गत सांस्कृतिक सप्ताह के तहत विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल सतिए वाला में वातावरण संरक्षण पर आधारित स्लोगन मेकिंग कंपटीशन करवाया गया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को परिषद द्वारा पुरस्कार दिया गया और तुलसी के पौधे और फलदार एवं छायादार वृक्ष स्कूल कैंपस के अंदर लगवाए गए। भारत विकास परिषद के प्रधान विशाल गुप्ता एवं सचिव नरेश गोयल द्वारा विद्यार्थियों को वातावरण की संभाल और संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे भी भारत की संस्कृति एवं वातावरण का उत्थान करने के लिए अपना-अपना योगदान दें।

इस अवसर पर परिषद के सरपरस्त प्रोफेसर ललित मोहन गोयल, अरुण छारिया प्रांतीय संयोजक (संस्कृत सप्ताह) पंजाब (दक्षिण), विनय सिंगल प्रकल्प प्रभारी (संस्कृत सप्ताह) द्वारा विशेष तौर पर *श्रीमती प्रभा भास्कर मुख्य संरक्षक विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल* एवं उनके एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ का सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद किया गया। साथ ही विनोद शर्मा, प्रदीप कुमार और महिला शक्ति भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी की तरफ से पूनम छारीया किरण बाला, अनीता सिंगला जी द्वारा विशेष रूप से शिरकत की गई और कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *