November 21, 2024

द पंजाब रिपोर्ट फिरोजपुर, कृष्ण जैन :- आज शांति विद्या मंदिर में देश का 77 स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही जोश से मनाया गया। जिसमें डॉक्टर अमनदीप कौर गोसल भुल्लर w/o सरदार रणवीर सिंह भुल्लर M.L.A (फिरोजपुर अर्बन) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और ऊर्जा फाउंडेशन के मेंबर्स सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं सम्माननीय तिथि ने भगवान गणेश जी एवं माता सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित की।

तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण के स्वागत में स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत गया और भारत माता के वर्चस्व को दर्शाती हुई एक स्किट प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त छात्रों ने एक ग्रुप डांस किया ,जिसमें उन्होंने पंजाबी विरसे को दर्शाया। देश के वीर जवानों की जीवन पर कोरियोग्राफी भी की गई और आने वाले तीज के त्यौहार को लेकर एक ग्रुप डांस किया। जिसे अतिथिगण द्वारा बहुत ही सराहा गया। देश के वीर जवानों पर की गई कोरियोग्राफी से सब की आंखें भर आई। मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम सभी को देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता दिवस के विषय परअपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह वही दिन है जिस दिन हम अपने देश पर बलिदान होने वाले अमर शहीदों को याद करते हैं।

उन्हें नमन करते हैं। आओ आज हम भी प्रण करें कि हम अपने देश की एकता एवं अखंडता को बनाकर रखेंगे । तत्पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सर्वप्रथम सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।उन्होंने छात्रों को उन शहीदों के बारे में बताया जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने छात्रों से कहा कि बहुत संघर्षों के बाद हमें यह आजादी मिली है इसे बनाए रखने के लिए हमें एकता के सूत्र में बंधकर रहना होगा ।उन्होंने छात्रों को तिरंगे के तीन रंगों की विशेषता भी बताई और अशोक चक्र के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर हम सब में देशभक्ति की भावना होगी तो हमारे देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पायेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

स्कूल की मैनेजिंग कमेटी मेंबर एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण का उनके आगमन पर आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्कूल में इंटर हाउस पैट्रियोटिक सोंग्स प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें प्रथम आने वाले हाउस को मुख्यतिथि द्वारा ट्रॉफी भी दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *