December 4, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में भाजपा नेता मनोज अग्रवाल व क्षेत्र के सोसायटी सदस्यों ने आजादी दिवस मनाया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए गए स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराने की रस्म अदा की गई। तिरंगा झंडा पूर्व मंत्री मनोरंजन कार्य व सीनियर बीजेपी नेता मनोज अग्रवाल ने साथियों सहित फहराया।

इस तरह उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की बदौलत देश की अर्थव्यवस्था में जहां सुधार हुआ है वहीं भारत अब देश के टॉप 5 देशों में गिना जाता है l इसलिए हमें सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए। आयोजन के दौरान राष्ट्रीय गान अन्य देश भक्ति के गीत भी गाए गए।

इस दौरान मनोरंजन कलिया, एम एल एरि प्रेजिडेंट सोसाइटी , मंजीत सिंह सिमरन , राजेश खन्ना प्रेजिडेंट माँ भारतीय सेवा संघ , एडवोकेट शंकी देओल , राजन गुप्ता , अरविन्द गुप्ता , जे बी चड्डा , अरुण वर्मा, मनोज अग्रवाल बीजेपी लीडर, युवा स्टेट प्रेजिडेंट अखिल भारतीय अग्गरवाल सम्मलेन पंजाब , फॉर्मर चेयरमैन अग्गरवाल भलाई बोर्ड पंजाब सरकार ) व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *