समस्त सनातनियों में खुशी की लहर सनी दुआ
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- 26 अगस्त से शुरू होने वाली होशियारपुर दिल्ली एक्सप्रेस अब श्री वृंदावन धाम को जाएगी। जिस पर मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सीनियर युवा लीडर सुन्नी दुआ ने कहा कि यह कार्य सफल बनाने के लिए आदरणीय भाजपा के पूर्व एमपी एससी कमिशन के राष्ट्रीय चेयरमैन विजय सांपला ने अपना भरपूर प्रयास किया।
समस्त हिंदू समाज में बहुत ही खुशी की लहर है कि हमें अब रात को भी श्री धाम वृंदावन के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी और जो सुबह समय अनुसार धाम में पहुंचेगी और भक्तजन ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे।
सनी दुआ ने विजय सांपला को इस कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करते हुए कहा कि आप जैसी सोच हर मंत्री की हो जाए तो कोई भी धार्मिक व्यक्ति किसी भी धार्मिक स्थान के दर्शन करने के लिए वंचित नहीं रह सकेगा। ठाकुर जी की असीम कृपा है और सदैव बनी रहे यह समाज की सेवा दिन-रात करते रहे यही हम सब की ओर से इनके लिए मंगल शुभकामनाएं हैं।