November 21, 2024

द पंजाब रिपोर्ट फिरोज़पुर, कृष्ण जैन :- फिरोजपुर के सरहदी गांवों में बाढ़ का तांडव जारी है। लोगों को तो खाने पीने का सामान किसी तरह पहुंच रहा है, लेकिन पशुओं का बहुत बुरा हाल है और कई पशु तो बुरी तरह से बीमार है। कई पशुओं के तो बाढ़ के पानी की वजह से पांव खराब हो रहे है। इसी सिलसिले में आर्ट ऑफ़ लिविंग इकाई फिरोजपुर ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित गांवों गणेश खिलची ,खिलची, निहाला खिलची, कसोआना, कालुवाला इत्यादि गांवों का दौरा किया।

आर्ट ऑफ़ लिविंग के पर्शिक्षक एवम् ज़िला मीडिया कार्डिनेटर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लगभग सभी गांवों के लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए लगभग पांच सौ पशुओं के लिये हरा चारा एवम् आचार उपलभ्द करवाया गया और जो भी पशु बीमार थे उनके लिए दवाई एवम् इंजेक्शन का इंतजाम किया गया। इस सेवा के लिए आर्ट आफ़ लिविंग के तरफ से पर्शिक्षक दीपक गुप्ता, अरविंद अरोड़ा, झलेक्षवर भास्कर,प्राचीर शर्मा,हिमांशु ग्रोवर,दीपक जैन , चमन लाल, परेश डिम्पी इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *