October 19, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में पवित्रारोपणी एकादशी तथा श्री राधा माधव जी के झूला महोत्सव के प्रथम दिन के कार्यक्रम में संकीर्तन का शुभारंभ अमित चड्ढा, राजेश शर्मा, अम्बरीश, जगन्नाथ शर्मा, गौर और शाश्वत गुप्ता ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की।

भक्तों द्वारा उच्चस्वर से किये गए राधे गोविन्द, गोविन्द राधे कीर्तन के साथ साथ ठाकुर श्री राधा माधव जी सुगन्धित फूलों से सजाये झूले में विराजमान हुए। श्री केवल कृष्ण जी ने बताया कि आज से एक मास तक चलने वाला हरिस्मरण महोत्सव आरम्भ होता है। महोत्सव से सामान्यतः हम समझते हैं कि महोत्सव का अर्थ है—अच्छी-अच्छी वस्तुओं का भोग लगाना तथा विशाल भण्डारा करना। लोग समझते हैं कि महोत्सव में मंदिर में जाने से बढ़िया पकवान खाने को मिलेंगे। परन्तु सदा श्रीहरि को स्मरण करना ही वास्तविक महोत्सव है। महोत्सव का अर्थ है महानंद, कृष्ण को स्मरण करके दिव्य आनन्द की अनुभूति करना। इस मास में बलराम जी की प्रकट तिथि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, राधा अष्टमी इत्यादि बहुत सी मंगलदायक तिथियाँ आती है।

जब हम एक मास तक श्री हरि को स्मरण करने का अभ्यास करते हैं, तो वह अभ्यास हमारी आदत बन जाता है। यदि अभ्यास नहीं करेंगे तो अपनी ऊर्जा को अन्य वस्तुओं में लगाएँगे तथा अपनी बुद्धि को श्री कृष्ण में अर्पित करने में असमर्थ होंगे। इसलिए, यह एक मास हरि स्मरण का नियम बनाया गया। मंदिर में आए हुए भक्तों ने श्री राधा माधव जी के प्रेम में भाव- विभोर होकर झूला झुलाया। हरे कृष्ण महामंत्र व हरि बोल- हरि बोल संकीर्तन पर भक्तों ने बहुत नृत्य संकीर्तन किया।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि यह झूला महोत्सव 31 अगस्त तक चलेगा। 31 अगस्त को बलराम जी की प्रकट तिथि बहुत हर्षोल्लास से मनाई जाएगी।

कार्यक्रम में फिलिपींस से चमकार सांगर, राकेश कोछड़,संजय सहगल, एडवोकेट ओहरी, नरिंदर गुप्ता, राममिलन पांडे, टी एल गुप्ता, रेवती रमण गुप्ता, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, राजीव ढींगरा, सन्नी दुआ, हेमंत थापर, प्रेम चोपड़ा, राजन गुप्ता, ओम भंडारी, राजिंदर लूथरा, मनोज कौशल, मानव गुप्ता, चंद्र मोहन राय, मनीष अग्रवाल, नीरज, यंकिल कोहली, दिनेश शर्मा, शशि भूषण, ललित अरोड़ा, करतार सिंह, अश्विनी अग्रवाल , अमित जिंदल, दविंदर भाखडी, नरींदर कालिया, योगेश्वर दत्त, मनीष वर्मा, दिनेश शर्मा, गोपाल कृष्ण, संजीव खन्ना, गुरवरिंदर, विजय सग्गड़, वैभव शर्मा, अरुण गुप्ता व अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *