द पंजाब रिपोर्ट :- बॉटनी विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने कश्यप बायोलॉजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में वन महोत्सव मनाने के तहत एक “वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया। इस अभियान के पीछे मुख्य उद्देश्य औषधीय पौधे के महत्त्व के बारे में जानकारी प्रदान करना था। छात्र पौधों के सामान्य नाम, वैज्ञानिक नाम और औषधीय महत्व से परिचित हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कैसिया फिस्टुला (अमलतास) का पौधा लगाकर किया। बॉटनी विभाग के सभी संकाय सदस्य, गैर-शिक्षण कर्मचारी और बी.एससी. के छात्रों ने इस अभियान में भाग लिया और कैसिया, मुरेया कोएनिगी (कढ़ीपत्ता), निक्टेन्थेस आर्बोर्ट्रिस्टिस (हरश्रींगार), बकोपा मोनिएरी (ब्राह्मी बूटी), एंड्रोग्राफिस पैनिकुलाटा (कालमेघ) बार्लेरिया प्रीओनोइटिस (बजरदंती), ब्रायोफिलम पिन्नाटम (पथरचट), ट्रेचीस्पर्मम अम्मी (जंगली अजवाइन) सहित विभिन्न हर्बल पौधों के पौधे लगाए।
अंत में, कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी की प्रभारी डॉ. सपना शर्मा ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ. कोमल अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. लवलीन, डॉ. शिवानी वर्मा, गैर-शिक्षण स्टाफ तथा छात्र उपस्थित रहे।