द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में श्री रूप गोस्वामी और श्री गौरी दास पंडित जी की तिरोभाव तिथि के अवसर पर और श्री राधा माधव जी के झूला महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण राजेश शर्मा, विजय सग्गड़, अम्बरीश, गौर और माधव खन्ना ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की। राधा रानी की जय महारानी की जय संकीर्तन के साथ ठाकुर श्री राधा माधव सुगन्धित फूलों से सुसज्जित झूले में विराजमान हुए।
श्री केवल कृष्ण जी ने बताया कि श्री चैतन्य महाप्रभु जी की आज्ञा से रूप गोस्वामी व सनातन गोस्वामी इत्यादि 6 गोस्वामियों ने कलयुग में वृन्दावन धाम को प्रकट किया। इन गोस्वामियों की कृपा से ही हम आज वृन्दावन का दर्शन कर रहे है। उन्होंने बताया कि कृष्ण और कृष्ण नाम में कोई अन्तर नहीं है। जिस प्रकार भगवान् श्री कृष्ण सर्वशक्तिमान है, उसी प्रकार कृष्ण नाम भी सर्वशक्तिमान है। इसलिए सभी को बहुत प्रेम से हरे कृष्ण महामंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
मंदिर में आए हुए भक्तों ने श्री राधा माधव जी के प्रेम में भाव- विभोर होकर झूला झुलाया। हरे कृष्ण महामंत्र व हरि बोल- हरि बोल संकीर्तन पर भक्तों ने बहुत नृत्य संकीर्तन किया।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बहुत श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर 6 सितम्बर को सुबह 6 बजे मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी और 8 सितम्बर को नन्द महोत्सव मनाया जायेगा।
कार्यक्रम में संजय सहगल, राम सरन वासन, योगेश वासन, केशव बवेजा, नरिंदर गुप्ता, टी एल गुप्ता, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, राजीव ढींगरा, सन्नी दुआ, राजीव सग्गड़, करतार सिंह, हेमंत थापर, प्रेम, दीपक, दिनेश चोपड़ा, राजन गुप्ता, ओम भंडारी, राजिंदर लूथरा, मनोज कौशल, जगन्नाथ शर्मा, विनीत अरोड़ा, मानव गुप्ता, चंद्र मोहन राय, नीरज, यंकिल कोहली, शशि भूषण, ललित अरोड़ा, अश्विनी अग्रवाल , दविंदर भाखडी, नरींदर कालिया, योगेश्वर दत्त, मनीष वर्मा, गोपाल कृष्ण, संजीव खन्ना, गुरवरिंदर, वैभव शर्मा, अरुण गुप्ता, घनश्याम, व अन्य मौजूद थे।