October 18, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- डीएवी कॉलेज जालंधर की बंसीलाल मैथमैटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में इसरो के आदित्य एल1 मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई। इसे संकाय सदस्यों डॉ. एस.के. तुली (एचओडी, गणित), डॉ. पी.के. शर्मा, प्रो. राजेश पाराशर, प्रो. जसमीन कौर, प्रो. शिल्पा और प्रो. गगन मदान के साथ कॉलेज के लगभग 70 छात्रों ने देखा। सोसायटी प्रभारी डॉ. आशु बहल और प्रो. साहिल नागपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया और दर्शकों को इस तरह के आयोजन के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इस अभिनव पहल के लिए विभाग को बधाई दी और मिशन आदित्य एल1 लॉन्च की सफलता के लिए टीम इसरो को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पीएसएलवी–सी57 द्वारा आदित्य-एल1 का प्रक्षेपण निर्धारित समय के अनुसार सफलतापूर्वक पूरा किया गया। भारत की पहली सौर वेधशाला ने सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु के गंतव्य के लिए अपनी यात्रा शुरू कर दी है।

डॉ. एस.के. तुली ने इसरो द्वारा आदित्य एल1 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर छात्रों को बधाई दी और छात्रों को चंद्रयान 3, आदित्य एल1 और आगामी गगनयान मिशन सहित इसरो के हाल के मिशनों के बारे में बताया। उन्होंने ऐसे मिशनों की जरूरतों पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को लगातार वैज्ञानिक सोच और सही दिशा में कड़ी मेहनत करके ऐसे मिशनों का हिस्सा बनने के बारे में सोचने पर बल दिया। प्रो साहिल नागपाल ने प्राचार्य डॉ राजेश कुमार को उनकी निरंतर प्रेरणा और समर्थन के लिए औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही, तकनीकी सहायता हेतु डॉ. निश्चय बहल (एचओडी, सी.एससी.) तथा उपस्थित प्राध्यापकों व विद्यार्थियों का भी धन्यवाद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *