November 21, 2024

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर से निकाली गई प्रभात फेरी

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी में संकीर्तन की शुरुआत केवल कृष्ण, चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता, प्रधान अमित चड्डा राजेश शर्मा, मनोज कौशल और गोपाल अग्रवाल द्वारा की गई। प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर मंडी रोड, मोहल्ला गोविंदगढ़, ओल्ड जवाहर नगर, कृष्णा नगर, सेंट्रल टाउन और रियाजपुरा से होते हुए प्रताप बाग मंदिर में विश्राम हुई। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया।

करतार सिंह द्वारा ब्रज के नंदलाला राधा जी के सांवरिया भजमन नंद गोपाल- भजमन दीनदयाल, राजेश शर्मा ने यशोदा नंदन कृष्ण गोपाल गोविंद, बहुत भाव से नाम संकीर्तन किया गया । मृदंग की ताल पर सभी भक्त संकीर्तन में नृत्य और आओ मनमोहन आओ नंदनंदन गाते चल रहे थे।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया की 07 अगस्त बृहस्पतिवार को मंदिर में प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्रीमद् भागवत महापुराण का पाठ होगा और रात को 8:00 बजे संकीर्तन प्रारंभ हो जाएगा । रात के 12:00 बजे सभी को भगवान श्री कृष्ण का प्रकटकालीय अभिषेक दर्शन करने को मिलेगा । 08 अगस्त शुक्रवार को रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक श्री नंद उत्सव के अवसर पर संकीर्तन होगा और तत्पश्चात भंडारा होगा।
प्रभात फेरी में नरेंद्र गुप्ता, अजीत तलवाड, कपिल शर्मा राकेश कोछड़, राकेश चोपड़ा ,अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, सनी दुआ, हेमंत थापर, राजन गुप्ता, प्रेम, करतार सिंह, चंद्रमोहन राय, केशव अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, देवेंद्र शर्मा, ललित अरोड़ा, संजीव खन्ना, सुरेश, गौरव, गणेश अरोड़ा, प्रभुदास, गुरवरिंदर लाडी, गौर, जगन्नाथ, मनीष, वैभव, गुरप्रीत, नरिंदर कालिया विजय मक्कड़, दिनेश शर्मा व अन्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *