द पंजाब रिपोर्ट फिरोज़पुर, कृष्ण जैन :- अध्यापक दिवस के शुभ अवसर पर भारत विकास फिरोजपुर छावनी द्वारा डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर छावनी में विशेष गुणवत्ता प्राप्त अध्यापकों को और विद्यार्थियों को समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्राप्तियां के लिए सम्मानित कर आभार प्रकट किया गया। परिषद के प्रधान विशाल गुप्ता ने अध्यापक दिवस के उपलक्ष पर कहा कि अध्यापक हजारों विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं वे राष्ट्र के निर्माण में हाथ बढ़ाते हैं।
एक शिक्षक गण ही ऐसे हैं जो अपने योगदान से विकासशील देश को विकसित बनाते हैं। राष्ट्र के निर्माण हेतु अध्यापकों का समाज में हमेशा ही विशेष योगदान रहा है। जिसमें परिषद के द्वारा कुछ आदरणीय शिक्षक नीरू गुप्ता (प्रिंसिपल डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल), सुनीता जुनेजा (प्रिंसिपल कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूल), आरती टक्कर (हिंदी अध्यापिका डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल), अनु दुआ (प्राइमरी अध्यापिका डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल), सीमा सहगल (हैड टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल पीरांवाला), विनोद कुमार गुप्ता (अंग्रेजी अध्यापक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मान वाला) और विद्यार्थी के तौर पर निकुंज गोयल (कक्षा सातवीं डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल) को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता परीक्षा में उत्तर क्षेत्र में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया जो किसी भी विद्यार्थी के लिए अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
परिषद के सरपरस्त प्रोफेसर ललित मोहन गोयल,प्रधान विशाल गुप्ता, सचिव नरेश गोयल ,कोषाध्यक्ष विशाल सिंगला, प्रकल्प प्रभारी हरीश बांसल, विनोद शर्मा और महिला शक्ति के प्रधान श्रीमती मधु गर्ग द्वारा विशेष रूप से डीसीएस ग्रुप के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता, प्रिंसिपल मैडम याचना चावला, हैडमिस्ट्रेस रितिका सोनी, वाइस प्रिंसिपल मनीष बांगा,डॉ सुरेश शर्मा, वी.के. मोंगा,अजय मित्तल, मनजिंदर सिंह सहित समूह स्टाफ का धन्यवाद किया गया।