October 19, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में आज श्री राधा अष्टमी महा महोत्सव बड़े श्रद्धा पूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया। संकीर्तन का प्रारंभ श्री केवल कृष्ण जी, श्री अमित चड्डा, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप और कृष्ण गोपाल, मनोज कौशल ने मंगलाचरण और गुरु वंदना से किया। राधा नाम संकीर्तन की ध्वनि से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। केवल कृष्ण जी ने बताया की राधा जी का प्राकट्य ब्रजमंडल के अंतर्गत रावल ग्राम में हुआ।

राधा जी के पिताजी श्री वृषभानु महाराज एक दिन यमुना जी के किनारे ध्यान में निमग्न थे। यमुना जी में एक बहुत बड़ा कमल का फूल बहता हुआ आया और वृषभानु महाराज के पास आकर रुक गया। वृषभानु महाराज ने उस फूल को उठाया और बाहर रखा । जैसे ही कमल का फूल बाहर रखा उसकी पंखुड़ियां खुल गई और बीच में एक सुंदर सी कन्या प्रकट हुई । वृषभानु महाराज के कोई संतान नहीं थी। उन्होंने महल में आकर उस कन्या को अपनी पत्नी कीर्तिदा सुंदरी की गोद में रख दिया। त्रिभुवन में उस कन्या के प्रकट होने से आनंद का वातावरण छा गया। इसलिए उस कन्या का नाम राधा हुआ।

इस अवसर पर करतार सिंह, कपिल शर्मा, सनी दुआ, नीरज कोली और रेवती रमन गुप्ता जी ने संकीर्तन के द्वारा सब को आनंदित कर दिया । 12:00 बजे राधा रानी जी का प्रकट कालीन अभिषेक हुआ। दूध दही घी शहद शक्कर और नारियल पानी से पुजारियों ने राधा जी का अभिषेक किया।

सभी भक्तों ने अभिषेक के बाद राधा जी के चरण दर्शन किए। वर्ष में एक बार ही आज के दिन राधा जी के चरण दर्शन होते हैं । अंत में राजेश शर्मा ने सभी के साथ मिलकर *मन भूल मत जइयो राधा रानी के चरण* और *आज तो बधाई बाजे वृषभानु भवन में* संकीर्तन किया।

यहां पर एक्स एमएलए राजेंद्र बेरी, अमरजीत सिंह अमरी, संजय सहगल, नरेंद्र गुप्ता, टी एल गुप्ता, चंद्रमोहन राय , अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, गगन अरोड़ा, विकास ठुकराल, नवल, विजय सग्गड़, अजय अरोड़ा, संजीव खन्ना, ओम भंडारी, हेमंत थापर, राजेंद्र लूथरा, गुरुवरिंदर, गोपाल कृष्ण, निशु गुप्ता, मानव, जगन्नाथ, अमरीश, गौर, माधव, नरेंद्र कालिया, दिनेश शर्मा, योगेश भल्ला, अजय अरोड़ा, अश्वनी मिंटा, राजेश खन्ना, दविंद्र भाखड़ी और विशाल भल्ला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *