स्किट व रील मेकिंग प्रतियोगिताओं में लिया भाग
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- डीएवी कॉलेज जालंधर के रेड रिबन क्लब ने जिला स्तरीय रेड रिबन क्लबों द्वारा आयोजित ऐड्वोकसी बैठक में भाग लिया और इस दौरान आयोजित स्किट और रील मेकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। स्किट प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज, जालंधर के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी, जहां उन्होंने एड्स जागरूकता के बारे में संदेश दिया और अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा रेड रिबन क्लब के सदस्य विद्यार्थियों ने भी एड्स से संबंधित रील मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी। स्किट प्रतियोगिता में टीम ने सांत्वना पुरस्कार और रील मेकिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक हजार रुपये का पुरस्कार और मेडल प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार ने जिला स्तरीय रेड रिबन क्लब की इन प्रतियोगिताओं में अपने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए अपनी कला एवं निष्ठा से समाज के प्रति उत्तरदायित्वों को निभाते रहने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. साहिब सिंह ने कहा कि हम भविष्य में भी रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर लोगों को एड्स जैसी लाइलाज बीमारी के प्रति जागरूक करते रहेंगे। इस अवसर पर स्किट एवं रील मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र विशाल, करणवीर सिंह, डेजी, नवनीत कौर, प्रभजीत सिंह, देव सेठी, रिया, सदानंद, दिपियांशु, विकास आदि उपस्थित रहे।