December 3, 2024

(द पंजाब रिपोर्ट ब्यूरो) :- प्रधानमंत्री अब तक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित करते आए हैं। लेकिन गुरुवार, 21 अप्रैल की शाम को पहली बार इस परंपरा में अहम मोड़ आ रहा है, जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेगबहादुर जी के जयंती पर लाल किले से अपना संबोधन देने वाले हैं।

प्रधानमंत्री क्या करेंगे लाल किले पर होने वाले समारोह में

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, लाल किले पर श्री गुरु तेग बहादुर से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGPC) के सहयोग से हो रहा है। भारत सरकार कार्यक्रम में सहभागी है। दरअसल, 2021 में गुरु तेगबहादुर (Guru Teg Bahadur) के जन्म (21 अप्रैल 1621 में) को 400 साल पूरे हुए हैं। इसी मौके से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम तक आ पहुंचा है। लाल किले पर यह आयोजन रात करीब 9.15 पर होगा। इसमें प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर की याद में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे, साथ ही उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। हालांकि यह संबोधन स्वतंत्रता दिवस की तरह लाल किले की प्राचीर से नहीं होगा। लेकिन प्रसारित देशभर में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *