द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ), प्रताप बाग मे पापांकुशा एकादशी से कार्तिक ( दामोदर) नियम सेवा व्रत का शुभारंभ हुआ । प्रभात फेरीयो की श्रृंखला में आज की पहली प्रभात फेरी श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर से वृंदा देवी मंदिर कोर्ट किशनचंद पहुंची। संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। श्री वृंदा देवी मंदिर कमेटी की तरफ से पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। वृंदा देवी मंदिर में सभी भक्तों ने दीपदान किया और मंदिर परिक्रमा करते हुए अड्डा होशियारपुर, पंजपीर, बाग कर्म बक्श होते हुए प्रभात फेरी वापिस मंदिर में विश्राम हुई। मार्ग में घनशाम राय, राज कुमार अरोड़ा, रमन अरोड़ा और विजय मक्कड़ ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया।
प्रभात फेरी में *गोविंद जय जय गोपाल जय जय राधा रमण हरि गोविंद जय जय, राधे राधे गोविंद-गोविंद राधे, जय जय राधे- जय जय श्याम- जय जय श्री वृंदावन धाम व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर हो गए और नृत्य करने लगे।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रभात फेरी अखिल अरोड़ा जी के निवास स्थान न्यू जवाहर नगर से निकाली जाएगी ।
प्रभात फेरी में टी एल गुप्ता अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, हरपाल सोंधी, हेमंत थापर, ओम भंडारी, मनीष अग्रवाल, ललित अरोड़ा, अंबरीश, जगन्नाथ, गौर , पुरुषोत्तम, नरेंद्र कालिया, विजय सग्गड़,गोपाल अग्रवाल, केशव अग्रवाल राजेंद्र लूथरा, चेतन दास शशिभूषण, नीरज कोहली, नरेंद गुप्ता, राजन गुप्ता, अश्वनी अग्रवाल, यंकील कोहली, अकाश मल्होत्रा, गुरविंदर, संजीव खन्ना, व अन्य शामिल हुए।