द पंजाब रिपोर्ट फिरोजपुर, कृष्ण जैन :- आज शांति विद्या मंदिर में करवा चौथ के उपलक्ष्य में इंटर हाउस मेंहदी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें स्कूल के चारों सदनों के दो दो छात्रों ने भाग लिया। जिसको जूनियर विंग और सीनियर रिंग दो भागों में बांटा गया। जूनियर विंग में कक्षा छठी ,सातवीं, आठवीं के छात्र और सीनियर विंग में नौवीं से प्लस टू के छात्र शामिल थे। इसके लिए चारों सदनों के एक-एक अध्यापक को चुना गया। जिनके हाथों पर छात्रों ने मेहंदी लगाई। जूनियर विंग के छात्र ने बाएं हाथ पैर और सीनियर विंग की छात्रा ने दाएं हाथ पर मेहंदी का फ्लोरल डिजाइन बनाया।इस प्रतियोगिता की थीम फ्लोरल डिजाइनिंग थी। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती इतिका गर्ग उपस्थित हुई और उन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता को शुरू करवाया।
इसके लिए 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया था। एक घंटे के पश्चात श्रीमती इतिका एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने मेहंदी का निरीक्षण किया और उनकी डिजाइन, सफाई एवं समय के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान घोषित किए। जिसमें कलाम हाउस के छात्र प्रथम स्थान पर ,लक्ष्मी बाई हाउस के छात्र दूसरे स्थान पर और शिवाजी हाउस के छात्र तीसरे स्थान पर रहे। आई हुई अतिथि श्रीमती इतिका जी ने सभी छात्रों को उनकी प्रशंसनीय कार्य के लिए सर्टिफिकेट दिए और उनकी भरपूर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि हार जीत का स्थान उतना महत्व नहीं रखता, जितना किसी प्रतियोगिता में भाग लेना। इसलिए हमें ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए ।जिससे हमारे अंदर अलग-अलग कौशल विकसित होते हैं। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए डिजाइनों की भरपूर प्रशंसा की और जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दी। इस प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।