कहा :- वीजा के लिए दिया पासपोर्ट, नहीं किया काम बल्की धमकी देते हुए मांगें और रूपए
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- स्काईलार्क चौक के पास स्थित शहर के मशहूर ट्रैवल एजेंट भाटिया पर गंभीर आरोप लगे है। आरोप लगाते हुए मनोज कुमार ने कहा की करीब 9 महीनो से ट्रैवल एजेंसी की ओर से न तो उसका ना तो उसका काम किया जा रहा था और ना ही उसके पैसे वापस दिए जा रहे थे मनोज ने आगे बताया कि जब उसने ट्रैवल एजेंसी से पैसे वापस मांगे तो उसके साथ टालमटोल की जाने लगी।
मनोज कुमार ने बताया कि मार्च महीने में उसने अर्मानिया का वीजा उक्त ट्रैवल एजेंट से लगवाया था। 3 महीने का समय देकर वीजा लगाने का वादा किया था। अब 9 महीने से अधिक का समय हो गया है, ना तो उक्त ट्रैवल एजेंट की ओर से वीजा वापिस दिया गया है और ना ही उसके पैसे वापिस दिए जा रहे है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब उक्त ट्रैवल एजेंट की और से धमकी देते हुए उससे 20 हजार रुपए की मांग की गई।
इस मामले में मनोज के दोस्त युसूफ कल्याण में बताया कि 9 महीने के दौरान वह करीब 5 से 6 बार ट्रैवल एजेंट के पास पैसे और पासपोर्ट लेने के लिए आए, लेकिन हर बार ट्रैवल एजेंसी की ओर से टालमटोल की जा रही थी। जिसके बाद आज ऑफिस के बाहर हंगामा किया। इस दौरान ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने उन्हें बात करने के लिए बुलाया। जिसके बाद उन्हें ₹20000 वापस कर दिए गए और सोमवार को पासपोर्ट देने की बात लिखित रूप में दी।इस बारे में भाटिया ट्रैवल एजेंसी के मालिक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया।