द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ), द्वारा कार्तिक (दामोदर) मास के उपलक्ष में प्रतिदिन निकली जा रही प्रभात फेरियो की श्रृंखला में 13 वीं प्रभातफेरी आज मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल निवास स्थान अवतार नगर से निकल गई।
संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, अभिलाष शर्मा और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
केवल कृष्ण जी ने राम चरित मानस में से बताया कि – मनुष्य का शरीर बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है, देवता भी मानव शरीर प्राप्त करने के लिए तरसते हैं। क्योंकि मानव शरीर के द्वारा ही जीव साधन करते हुए भगवद प्राप्ति कर सकता है ।
प्रभात फेरी के मार्ग में अमित अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, निहारिका अग्रवाल, चंद्रशेखर सेठ, नितिन सेठ, कमल, हिमांशु, वरुण, जसविंदर सिंह, पंडित सोमनाथ, दीपक, प्रव,अशोक कोहली, बॉबी चौहान, राजकुमार चौहान, रमेश ढल, अश्विनी कंबोज, अंकुश, रजत, रमन, आदित्य कोहली, सानिध्य कोहली, सुरेंद्र शर्मा, अंकुश, रजत, रमन, हंसराज ढल, परमजीत सिंह पम्मा, अनमोल, दीपक नागपाल, राजकुमार ठुकराल, समीर ठुकराल, योगेश शर्मा, मुकेश शर्मा, सोनू ढल और अवतार नगर निवासियों द्वारा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में मंदिर के उप प्रधान श्री राजीव ढींगरा द्वारा भजन रामकृष्ण वासुदेव गोपीनाथ हरि हरि, मंदिर के चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता जी ने हरि जी तुम पड़े दयालु हो व हरे कृष्ण महामंत्र के साथ बहुत जोरदार संकीर्तन के साथ अवतार नगर के लोग झूम उठे ।
प्रभात फेरी में राकेश कोछड, केशव अग्रवाल, कपिल शर्मा, तरसेम लाल गुप्ता, ललित अरोड़ा, राजेंद्र लूथरा, यश अरोड़ा, राजीव ढींगरा, विकास ठुकराल, हेमंत थापर,ओम भंडारी, राकेश चोपड़ा, अश्विनी अग्रवाल, दिनेश शर्मा विशाल भल्ला सुरेश कुमार विधान अरोड़ा गौरव मिगलानी दीपक शर्मा, दीपक अग्रवाल, लवलीन, अश्विनी सेठ, संदीप चोपड़ा, विनीत अरोड़ा, विजय सग्गड़, राजीव सग्गड़, चेतन दास, शशि भूषण, नीरज कोहली, यंकील कोली, आकाश मल्होत्रा, केशव वासन, गुरविंदर, ललित अग्रवाल, नरेंद्र कालिया, गुरप्रीत, हरि कृष्ण, रामदेव वर्मा व अन्य शामिल हुए ।