![](https://www.thepunjabreport.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_20231031_131633-scaled.jpg)
द पंजाब रिपोर्ट जलांधर :- जालंधर में हर साल देश भगत यादगार हॉल में तीन दिवसीय गदरी बाबेयां दा मेला का आयोजन किया जाता है इस बार मेले में नगर निगम की ओर से लोगों को प्लास्टिक मुक्त वातावरण का संदेश देते हुए एक कपड़े और खादी से बनाए गए बैग का स्टॉल लगाया गया।
इस मौके पर मेले में दूर-दूर से आए लोगों और अलग-अलग स्कूल के बच्चों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए सीएफ सुमन ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने और कपड़े व खादी से बने हुए बाग का इस्तेमाल करने के लिए लोगों से अपील की। सीएफ सुमन ने कहा कि प्लास्टिक बैग को डिस्पोज होने में लाखों सालों का समय लग जाता है। इसलिए हमें इनके प्रयोग को रोकना चाहिए ताकि जालंधर शहर को साफ़ रखा जा सके।