November 21, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- पंजाब के जालंधर में गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर किसानों द्वारा लगाया गया धरना दूसरे दिन भी जारी है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर डीआईजी जालंधर की तरफ से एक रूट प्लान जारी किया गया है।

अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर से दिल्ली, पानीपत, अंबाला, करनाल और लुधियाना की ओर जाने वाले लोगों के लिए रामामंडी के पास स्थित तलहण गांव से रूट डायवर्जन लगाया गया है। यह रास्ता फगवाड़ा के पास से निकलता है। साथ ही कुछ गुप्त रास्ते भी इस रूट के लिए हैं। जिसमें सबसे पहला जालंधर के रामामंडी में स्थित दकोहा से होते हुए परागपुर तक का रूट है। हालांकि उक्त रूट पर भारी वाहनों का आवागमन वर्जित है।

अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर के लिए रूट इसी तरह दिल्ली, पानीपत, करनाल, अंबाला, लुधियाना से आने वाले लोगों के लिए जालंधर पुलिस ने सिटी के परागपुर के पास से रूट डायवर्सन लगाया है। अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर जाने वाले ट्रैफिक को परागपुर गांव से होते हुए जालंधर सिटी के अंदर से निकला जा रहा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने फेसबुक एकाउंट पर किसानों के चल रहे धरने को लेकर की पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *