द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- ज्योतिष विद्या से जुड़े हुए लोगों के वहम व अफवाहों को खत्म करने के संबंध में बुधवार को जालंधर में तीसरा निशुल्क ज्योतिषी सम्मेलन करवाया गया। इस मौके पर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आज के प्रोग्राम में आरसी शर्मा ने ज्योतिषी विद्या से जुड़ी हुई। कई जागरूक बातों के बारे में बताया क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि जब भी कहीं ज्योत्षी विद्या का जिक्र होता है। तो लोगों के मन में वहम पैदा हो जाते हैं। आरसी शर्मा ने लाल किताब से जुड़े हुए कुछ तथ्यों के बारे में बताया। इसके साथ ही इस सम्मेलन में बहुत से लोगों की कुंडलिया देखकर उनके भविष्य के बारे में बताया गया।
इस मौके पर लाल किताब विशेषज्ञ आशिमा शर्मा ने बताया कि अक्सर लोग उनके पास पारिवारिक समस्याओं को लेकर आते हैं इसके साथ ही उनका यह भी कहना होता है कि अन्य ज्योतिषी विशेषज्ञ के बताई गई टोटके उनके किसी भी काम नहीं आए तो ऐसे में या हो सकता है कि उस ज्योतिष ने इतने अच्छे से ज्योतिषी की पढ़ाई नहीं की हो या फिर ज्यादा अभ्यास न किया हो
इस मौके पर मुख्य मेहमान के रूप में रविंद्र शर्मा व पुत्री आशिमा अरोड़ा मौजूद रहे इसके साथ ही शिवानी शर्मा लाल किताब विशेष्य अर्श शर्मा लाल किताब विशेषज्ञ मौजूद रहें।