द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने जब से चार्ज संभाला है तब से वह एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कुछ दिन पहले तमाम पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर शहर के कानून व्यवथा की स्थिति को मेंटेन करने के सख्त आदेश दिए थे, वहीं आज भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस वालों पर कार्रवाई की है।
पुलिस कमिश्नर ने जालंधर के थाना रामा मंडी के प्रभारी राजेश कुमार अरोड़ा और दो पुलिस मुलाजिमों पर फिर दर्ज कर थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है। वही अब पुलिस कमिश्नर ने लंबे समय से जालंधर शहर के थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों के तबादले कर दिए हैं।